Sunday, September 23, 2007

Gulzar Saab as an actor


गुलज़ार साब किसी introduction के मौहताज नहीं. ना गुलज़ार साब की biography की कोई ज़रूरत है, क्योंकि दीना से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई तक का सफ़र कैसे तए हुआ ये सब जानते हैं!

यूं तो गुलज़ार साब के काम के बारे में भी बहौत लोग जानते हैं, मगर फिर भी उस में कमियाँ रह ही जाती हैं.मैं कोशिश करूँगा कि गुलज़ार साब को मुकम्मल तौर पे आपके सामने पेश कर सकूँ.

चलो शुरुआत करते हैं गुलज़ार साब की अदाकारी से! क्या आप जानते हैं गुलज़ार साब ने कितनी फ़िल्मों में अदाकारी की है?

ये लीजिए:

1. गृहप्रवेश
2.जल्लियाँवाला बाग़
3.वजूद


ये तो हो गईं वो फ़िल्में जो release होके आम जनता तक पहौंच सकीं, अब बारी है उन फ़िल्मों की जो किसी ना किसी वजह से पूरी ना हो सकीं !

जो नाम ज़ेहन में आते हैं वो हैं:

1.असमाप्त कविता
2.एक अनाम फ़िल्म अरुणा राजे के साथ
3.एक अनाम फ़िल्म बांग्ला ज़बान में


अभी के लिए इतना ही, आगे और जानकारी जोड़ता रहूँगा.

---क़सीम अब्बासी

2 comments:

सागर नाहर said...

इतनी फिल्में देखी, इतने गाने सुने पर आज तक गुलजार सा को बतौर अभिनेता कभी नहीं देखा।
इस उम्दा जानकारी के लिये धन्यवाद।

Anu said...

Many thanks for sharing